Thursday, 28 August 2014

मजदूर के जूते

मजदूर के जूते

एक बार एक शिक्षक संपन्न परिवार से सम्बन्ध रखने वाले एक युवा शिष्य के साथ कहीं टहलने निकले . उन्होंने देखा की रास्ते में पुराने हो चुके एक जोड़ी जूते उतरे पड़े हैं , जो संभवतः पास के खेत में काम कर रहे गरीब मजदूर के थे जो अब अपना काम ख़त्म कर घर वापस जाने की तयारी कर रहा था .

शिष्य को मजाक सूझा उसने शिक्षक से कहा , “ गुरु जी क्यों न हम ये जूते कहीं छिपा कर झाड़ियों के पीछे छिप जाएं ; जब वो मजदूर इन्हें यहाँ नहीं पाकर घबराएगा तो बड़ा मजा आएगा !!”

शिक्षक गंभीरता से बोले , “ किसी गरीब के साथ इस तरह का भद्दा मजाक करना ठीक नहीं है . क्यों ना हम इन जूतों में कुछ सिक्के डाल दें और छिप कर देखें की इसका मजदूर पर क्या प्रभाव पड़ता है !!”

शिष्य ने ऐसा ही किया और दोनों पास की झाड़ियों में छुप गए .

मजदूर जल्द ही अपना काम ख़त्म कर जूतों की जगह पर आ गया . उसने जैसे ही एक पैर जूते में डाले उसे किसी कठोर चीज का आभास हुआ , उसने जल्दी  से जूते हाथ में लिए और देखा की अन्दर कुछ सिक्के पड़े थे , उसे बड़ा आश्चर्य हुआ और वो सिक्के हाथ में लेकर बड़े गौर से उन्हें पलट -पलट कर देखने लगा . फिर उसने इधर -उधर देखने लगा , दूर -दूर तक कोई नज़र नहीं आया तो उसने सिक्के अपनी जेब में डाल लिए . अब उसने दूसरा जूता उठाया , उसमे भी सिक्के पड़े थे …मजदूर भावविभोर हो गया , उसकी आँखों में आंसू आ गए , उसने हाथ जोड़ ऊपर देखते हुए कहा – “हे भगवान् , समय पर प्राप्त इस सहायता के लिए उस अनजान सहायक का लाख -लाख धन्यवाद , उसकी सहायता और दयालुता के कारण आज मेरी बीमार पत्नी को दावा और भूखें बच्चों को रोटी मिल सकेगी .”

मजदूर की बातें सुन शिष्य की आँखें भर आयीं . शिक्षक ने शिष्य से कहा – “ क्या तुम्हारी मजाक वाली बात की अपेक्षा जूते में सिक्का डालने से तुम्हे कम ख़ुशी मिली ?”

शिष्य बोला , “ आपने आज मुझे जो पाठ पढाया है , उसे मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा . आज मैं उन शब्दों का मतलब समझ गया हूँ जिन्हें मैं पहले कभी नहीं समझ पाया था कि लेने  की अपेक्षा देना कहीं अधिक आनंददायी है . देने का आनंद असीम है . देना देवत्त है .”

 

Tuesday, 19 August 2014

सच्ची विजय

सच्ची विजय

राजा देवकीर्ती एक महान योद्धा थे, अपने गुरु के guidance में वे युद्धकला में अत्यंत निपुण हो गये थे, राजा देवकीर्ती ने अनेक महारथियों को पराजित किया था जिससे उनके अंदर अभिमान गया, king Devkirti को दूसरों को हराने में, उनको नीचा दिखाने में मजा आने लगा,
दूसरों को हराने उनको नीचा दिखाने का अभिमान सबसे बुरा होता है, इसमें व्यक्ति सही गलत का भेद करना भूल जाता है,
इसी अभिमान में एक दिन , king अपने गुरु से मिलने गये और बड़े दंभपूर्ण स्वर में बोले-“ गुरुदेव! मेरा स्वागत करें, आज मैं सब योद्धाओं को हरा कर, आप का नाम ऊँचा कर के लौटा हूँ,”
राजा के इन दंभपूर्ण शब्दों को सुन कर, उनके गुरु हँसे  और बोले-“ देवकिर्ती तूने सब को पराजित कर दिया, पर क्या स्वयं को पराजित कर पाया ?”
गुरु कि यह बात सुन कर राजा देवकिर्ती को बड़ा surprise हुआ, और वो बोले-“ गुरुदेव! क्या अपने को भी कोई पराजित कर सकता है ?”
इस पे गुरुदेव बोले –“ बेटा! असली युद्ध तो स्वयं के विरुद्ध ही लड़ा जाता है, जो अपने अहंकार को पराजित कर लेता है, उसका ही पराक्रम सबसे बड़ा होता है, स्वयं कि दुस्प्रवृत्तियों को नियंत्रित कर लेना ही साधना है और अपने व्यक्तित्व का परिष्कार कर लेना ही उस साधना कि सिद्धि है,” 
गुरु के ये वचन सुन राजा को अपने झूठे अहंकार पे पश्चाताप हुआ और उसने अपने अहंकार को दूर करने के लिए अपने विरुद्ध युद्ध प्रारंभ कर दिया/
राजा देवकिर्ती कि तरह हम सभी भी दुनिया से तो जीतने का प्रयास करते है, पर स्वयं के  

अंदर के दुश्मनों (बुराइयों) को भूल जाते हैं जो बाद में हमें दुनिया के आगे हमेशा के लिए हरा देते हैं इसलिए पहले स्वयं से जीतो क्योंकि  तब मिली ये जीत आपकी true victory होगी जो हमेशा के लिए तुम्हारे साथ रहेगी/